Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » टेक्नोलॉजी » अलीबाबा में नौकरी करनी है तो हफ्ते में छह दिन और रोजाना 12 घंटे काम करना होगा : जैक मा

अलीबाबा में नौकरी करनी है तो हफ्ते में छह दिन और रोजाना 12 घंटे काम करना होगा : जैक मा

[the_ad id="14540"]

अलीबाबा में नौकरी करनी है तो हफ्ते में छह दिन और रोजाना 12 घंटे काम करना होगा। ये कहना है चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा का। जैक मा ने कहा कि उन्हें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं जो 8 घंटे नौकरी करने की सोच रखते हैं।

जैक मा ने कहा कि अगर आपको अलीबाबा ज्वॉइन करना है तो 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। एक इंटरनल मीटिंग में मा ने सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक 6 दिन काम करने के 996 वर्क कल्चर का समर्थन दिया।

चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वेबो पर अलीबाबा के ऑफिसियल अकाउंट में इसका जिक्र है। दिन में 12 घंटे काम करने वाले जैक मा के बयान की जमकर आलोचना हो रही है। चीन से सबसे बड़े अमीर जैक मा के बयान की लोग निंदा कर रहे हैं।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?