Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » Job News » RRB ALP Stage 3 Aptitude Test Date: एग्‍जाम डेट आगे बढ़ी, नई तारीख जल्‍द होगी जारी

RRB ALP Stage 3 Aptitude Test Date: एग्‍जाम डेट आगे बढ़ी, नई तारीख जल्‍द होगी जारी

[the_ad id="14540"]

रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB ALP स्‍टेज-3 एप्‍टीट्यूड टेस्‍ट की तारीख आगे बढ़ा दी है. रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, RRB ALP स्‍टेज-3 के लिए 16 अप्रैल को आयोजित होने जा रही एप्‍टीट्यूड परीक्षा को आगे टाल दिया गया है. हालांकि परीक्षा की नई तारीख घोषित नहीं की गई है. पर यह संभावना जताई जा रही है कि जल्‍द ही इसकी अगली तारीख घोषित कर दी जाएगी. RRB द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार RRB ALP Stage 3 के लिए 16 अप्रैल 2019 को होने जा रही एप्‍टीट्यूड परीक्षा की डेट पोस्‍टपोन कर दी गई है. जल्‍द ही एप्‍टीट्यूड टेस्‍ट के लिए नई तारीख जारी कर दी जाएगी. परीक्षा की नई तारीख को लेकर RRBs की वेबसाइट पर जल्‍द ही अपडेट जारी किया जाएगा.

RRB ALP भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्‍ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?