Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » World News » फुकेट एयरपोर्ट चीफ विचिट ने गुरुवार को कहा है कि ‘लोगों और सैलानियों को इस इलाके में फोटो क्लिक करने के लिए एंट्री नहीं मिलेगी

फुकेट एयरपोर्ट चीफ विचिट ने गुरुवार को कहा है कि ‘लोगों और सैलानियों को इस इलाके में फोटो क्लिक करने के लिए एंट्री नहीं मिलेगी

[the_ad id="14540"]

थाईलैंड जाने वाले सैलानियों के लिए सबसे पहले काम होता है कि वह फुकेट के मै खाओ बीच पर लैंड होने वाले या हवा में उड़े रहे जहाज के साथ सेल्फी ले सकें. हालांकि अब ऐसा करना उनके लिए घातक साबित हो सकता है. दरअसल, फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मै खाओ  बीच पर आने वाले सैलानियों पर सेल्फी लेने से रोक लगाने का प्लान बनाया है. मै खाओ बीच पर सैलानी तैराकी, सनबाथ और एयरपोर्ट पर लैंड होने से पहले बहुत नीचे उड़ रहे हवाई जहाज देखने आते हैं.  हालांकि अब अधिकारियों ने फैसला किया है कि सेल्फी लेना पायलट्स का ध्यान बंटा सकता है. ऐसे में फैसला लिया गया है कि अगर ऐसा करता हुआ कोई भी पाया गया तो उसे मौत की सजा मिलेगी. बैंकॉक पोस्ट की एक खबर के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी रनवे के पास नया सेफ्टी जोन तैयार कर रहा है जिससे सैलानियों की उस इलाके तक पहुंच न हो, जहां से वह सेल्फी ले सकें. अखबार की रिपोर्ट के अनुसार फुकेट एयरपोर्ट चीफ विचिट ने गुरुवार को कहा है कि ‘लोगों और सैलानियों को इस इलाके में फोटो क्लिक करने के लिए एंट्री नहीं मिलेगी.’ जो लोग इस नियम का उल्लंघन करेंगे उन्हें एयर नैविगनेशन एक्ट के तहत देश की सबसे बड़ी सजा मिलेगा. विचिट ने कहा कि देश में सबसे बड़ी सजा मौत है.’  एयरपोर्ट चीफ ने कहा कि एयरपोर्ट टूरिज्म रेवेन्य़ू बढ़ाना चाहता है लेकिन हमें यह भी देखना होगा एविएश रेगुलेशन्स के साथ कोई दिक्कत न हो. टूरिज्म के साथ-साथ सुरक्षा भी जरूरी है. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का मानना है कि सेफ्टी जोन बनाये जाने से इलाके में टूरिज्म प्रभावित होगा.

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?