Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » World News » नेतन्याहू लगातार पांचवी बार इजरायल के प्रधानमंत्री चुने गए, पीएम मोदी-डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई

नेतन्याहू लगातार पांचवी बार इजरायल के प्रधानमंत्री चुने गए, पीएम मोदी-डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई

इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू का 5वीं बार प्रधानमंत्री बनना तय है. लोकल मीडिया के मुताबिक उनकी पार्टी को 120 में से 65 सीटों पर जीत पक्की है. इस चुनाव में नेतन्याहू को रिटार्ड जनरल बेनी गैंट्ज ने कड़ी टक्कर दी. वो ब्ल्यू ऐंड वाइट गठबंधन के प्रमुख हैं. उन्होंने नेतन्याहू से हार स्वीकार कर ली है.

नेतन्याहू लगातार पांचवी बार इजरायल के प्रधानमंत्री चुने गए हैं. इसके साथ ही वह इस पद पर सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले इजराइली नेता बन गए हैं. नेतन्याहू पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं हालांकि इस जीत से उनको इन मामलों के खिलाफ बल मिलेगा.

नेतन्याहू की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू को टैग करते हुए लिखा है, ” आप भारत के सबसे बड़े मित्र हैं और दोनो देशों के संबधों को नई ऊंचाई तक आपके साथ मिलकर भविष्य में काम करेंगे”. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी नेतन्याहू को प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है.बेंजामिन इजरायल के प्रधानमंत्री पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले व्यक्ति होंगे. नेतन्याहू ने 1990 में पहली बार चुनाव जीता था. जिसके बाद वे तीन साल प्रधानमंत्री रहे. इसके बाद वे 2009 में फिर से जीते और तबसे लगातार इस पद पर बने हुए हैं.

Leave a Comment

What is the capital city of France?