Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » खेल दर्शन » क्रिस गेल आईपीएल से बाहर हो सकते हैं, जानिए क्या है वजह

क्रिस गेल आईपीएल से बाहर हो सकते हैं, जानिए क्या है वजह

[the_ad id="14540"]

इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मैच में क्रिस गेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गेल ने 36 गेंदों में 63 रन ठोके, हालांकि उनकी पारी टीम के काम नहीं आई क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट से मैच गंवा दिया. सिर्फ हार ही नहीं किंग्स इलेवन पंजाब का ये विस्फोटक ओपनर चोटिल भी हो गया और अब खबर है कि क्रिस गेल आईपीएल से बाहर भी हो सकते हैं.

क्रिस गेल को क्या हुआ ?
मुंबई के गेंदबाजों की खबर ले रहे गेल को 13वें ओवर में अपनी पीठ में खिंचाव महसूस हुआ. दर्द इतना ज्यादा था कि उन्होंने एक टैबलेट भी खाई, हालांकि इसका फायदा नहीं हुआ क्योंकि अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए.

पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद बताया, गेल ने बताया कि उनकी पीठ में दर्द है. हमें देखना होगा कि वो कैसे हैं’ गेल मुंबई की पारी के दौरान फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. किंग्स इलेवन पंजाब के कोच श्रीधरन श्रीराम ने भी कहा कि जमैका के इस खिलाड़ी की चोट का आगे आकलन किया जाएगा.

गेल ही नहीं अश्विन ने बताया कि तेज गेंदबाज अंकित राजपूत भी चोट से परेशान हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में चार ओवर में 52 रन लुटाए. उन्होंने कहा, ‘पहले ओवर में ही अंकित राजपूत की उंगली में चोट लग गयी थी. यह अच्छा रहा कि उन्होंने पावरप्ले में तीन ओवर कर दिये.’

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?