Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » टेक्नोलॉजी » चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के फाउंडर दान करेंगे 6,631 करोड़ रुपये

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के फाउंडर दान करेंगे 6,631 करोड़ रुपये

[the_ad id="14540"]

भारत में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के फाउंडर और सीईओ ले जुन बोनस में मिले 96.1 करोड़ डॉलर यानि करीब 6,631 करोड़ रुपये दान करेंगे। यह पैसा उन्हें बोनस के रूप में मिला है। इसकी जानकारी कंपन की रेग्युलेटरी फाइलिंग से मिली है, हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि पैसे किसे दान में दिए जाएंगे।

पिछले साल शाओमी के स्मार्टफोन की बिक्री में कमी देखने को मिली थी जिसकी वजह से कंपनी के शेयर भी गिरे हैं। दरअसल यह सब बजट स्मार्टफोन बाजार में वीवो, ओप्पो, रियलमी और सैमसंग के कारण जबरदस्त कंप्टीशन है। शाओमी ने पिछले साल ही हांगकांग के शेयर बाजार में एंट्री की थी।

वहीं शेयर गिरने के बाद भी शाओमी के फाउंडर ले जुन की कुल संपत्ति 11 अरब डॉलर यानि करीब 75,900 करोड़ रुपये है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दुनिया के 500 अरबपतियों की लिस्ट में जुन 126वें पर हैं। रिसर्च फर्म आईडीसी की रिपोर्ट की मानें तो साल 2018 में शाओमी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी थी।

गौरतलब है कि शाओमी इंडिया ने हाल ही में एक बयान में कहा है कि भारत में पिछले 1 महीने में रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो की 10 लाख यूनिट्स बिकी हैं। बता दें कि रेडमी नोट 7 प्रो को पहली बार भारत में ही लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसे लेकर इस फोन की काफी चर्चा है। इस फोन की बिक्री फिलहाल फ्लैश सेल के जरिए हो रही है।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?