Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन के बाद बोलीं सोनिया- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अजेय नहीं हैं

रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन के बाद बोलीं सोनिया- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अजेय नहीं हैं

रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय नही हैं। हम उन्हें हरा देंगे। 2004 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जीतने की बातें की जा रही थीं लेकिन हमने जीत दर्ज की। इस बार भी कांग्रेस की जीत होगी।

नामांकन के लिए निकलने से पहले सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर हवन-पूजन किया। पूजा-अर्चना के बाद सोनिया गांधी ने कलेक्ट्रेट तक के लगभग 700 मीटर का रोड शो निकाला। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ नजर आई। सोनिया ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके पहले सोनिया गांधी का काफिला जब भुएमऊ गेस्ट हाउस से निकला तो रास्ता भटक गया। जिससे जाम लग गया। वहीं, अफसरों में भी हड़कंप मच गया।

यहां देखें फोटो- http://v.duta.us/KR_1hwAA

सोनिया गांधी ने पांचवी बार रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा व उनके बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Comment

What is the capital city of France?