Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » राहुल गांधी ने बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ पर साधा निशाना, तो स्मृति ईरानी ने दिया ये जवाब

राहुल गांधी ने बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ पर साधा निशाना, तो स्मृति ईरानी ने दिया ये जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए जारी ‘संकल्प पत्र’ पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र बंद कमरे में तैयार किया गया है। जो एक अलग-थलग पड़ चुके व्यक्ति की आवाज है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र 10 लाख से अधिक लोगों से चर्चा के बाद तैयार किया गया है और यह सशक्त भारतीयों की आवाज है।

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। स्मृति ने कहा है कि उनके पास एक विजन होने के बाद भी उन पर प्रश्न चिन्ह हैं क्योंकि अमेठी की स्थिति क्या है पूरा देश जानता है। लेकिन दूसरी ओर से एक कुशल सरकार है जिसने न्यू इंडिया बनाने का संकल्प लिया है, दूसरी ओर एक ऐसा व्यक्ति हैं जो घोषणाएं करने तक ही सीमित रहता है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?