Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » धर्म-संसार » नवरात्रि के शुभ दिनों में भूलकर भी न करें ये काम

नवरात्रि के शुभ दिनों में भूलकर भी न करें ये काम

[the_ad id="14540"]

शास्त्रों में कुछ चीजें नवरात्रि में करना निषेध माना गया है। माना जाता है कि अगर आप ऐसी चीजों को करते हैं जिन्हें नवरात्रि में करने की मनाही है तो आपकी पूजा का फल नहीं मिलता। इतना ही नहीं मां आपकी इस कृत्य से दुखी होती हैं। चैत्र नवरात्रि में पूरे नौ दिन मां की नापसंद वाली चीजों का त्याग करना जरूरी है।

भले आप पूरे नौ दिन व्रत न रखते हो तब भी आपको मां की प्रसन्नता के लिए कुछ चीजों का पालन करना ही चाहिए। तो आइए जानते हैं कि किन चीजों को नवरात्रि में करने से मां नाराज हो जाती हैं।

नवरात्रि के व्रत में इन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल:

  • नवरात्रि में दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं बनवाने चाहिए। हालांकि बच्चों का मुंडन करवाना नवरात्रि में बहुत ही शुभ माना जाता है।
  • नवरात्रि में नाखून काटना भी शास्त्रों में निषेध है।
  • नवरात्रि में आपने अगर घर में कलश स्थापना की हो, मां की चौकी लगाई हो या अखंड ज्योति जलाई हो तो घर को बिलकुल खाली नहीं रखना चाहिए। यानी घर को छोड़ कर कहीं न जाएं।
  • वरात्रि में प्याज, लहसुन और नॉन वेज खाना अशुभ होता है। अगर आपने व्रत रखा हो तो ऐसे लोगों को तो बिलकुल भी काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
  • शास्त्रों में वर्णित है कि नवरात्रि में बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े वाली चीजों से दूर रहना चाहिए।
  • जिन लोगों ने नौ दिन का व्रत किया हो ऐसे लोगों को नींबू बिलकुल नहीं काटना चाहिए।
  • व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं।

विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्रि में दिन में सोना, तम्बाकू खाना और शारीरिक संबंध बनाना पूरी तरह से निषेध होता है।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?