Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » दक्षिण कोरिया ने मारी सबसे पहले 5जी सेवा शुरू करने में बाजी

दक्षिण कोरिया ने मारी सबसे पहले 5जी सेवा शुरू करने में बाजी

[the_ad id="14540"]

पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल सेवा यानी 5G सेवा शुरू करने को लेकर चल रही दौड़ में दक्षिण कोरिया ने बाजी मार ली है. दक्षिण कोरिया की शीर्ष दूरसंचार कंपनियों ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने निर्धारित तिथि से दो दिन पहले बुधवार को ही राष्ट्रीय स्तर पर 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी.

दक्षिण कोरिया की तीन शीर्ष दूरसंचार कंपनियों एसके टेलीकॉम, केटी और एलजी यूप्लस ने बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे 5G सर्विस शुरू की. पहले 5G सर्विस शुरू करने के लिए 5 अप्रैल की तारीख रखी गई थी.

सबसे पहले 5G सेवाएं प्रदान करने का खिताब हासिल करने के लिए दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका, चीन और जापान दौड़ में शामिल थे. दक्षिण कोरिया की कंपनियों द्वारा देर रात 5G सर्विस शुरू करने के चलते अमेरिका की दूरसंचार कंपनी वेरिजॉन को अपनी 5G सर्विस जल्दी शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा. एक कार्यक्रम के दौरान, वेरिजॉन ने बुधवार को ही शिकागो और मिनीपोलिस में अपनी 5G सर्विस की शुरुआत की. उसने निर्धारित तिथि से एक हफ्ते पहले सेवाएं शुरू की.

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?