ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) GATE 2019 के माध्यम से E1 स्तर पर इंजीनियरिंग और भू-विज्ञान में भर्तियां करने वाला हैं. ONGC ने विभिन्न पदों वैकेंसी निकाली हैं. भर्ती कुल 785 पदों पर होनी हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. ओएनजीसी के इन पदों लगभग 19.48 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा. ONGC की वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक वैकेंसी के संबंध में डिटेल में विज्ञापन ओएनजीसी की वेबसाइट, अखबार और रोजगार समाचार में जारी निकाला जाएगा.
बता दें कि हाल ही में ओएनजीसी ने 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थीं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 28 मार्च है. अप्रेंटिस के तहत अकाउंटेंट, असिस्टेंट एचआर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिक, वेल्डर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी. जाएगी. उम्मीदवारों का चयन अलग-अलग शहरों के लिए किया जाएगा. ITI वाले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक लोग www.ongcapprentices.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ONGC नेट परीक्षा के माध्यम से एचआर (HR) और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के पदों पर भर्ती करेगा. उम्मीदवारों का चयन जून में होने वाली नेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर होगा. बता दें कि एचआर के 20 और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के 03 पदों पर भर्ती की जाएगी.
