लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जुटी कांग्रेस आज से नामांकन सभाओं की शुरुआत करेगी. गुरुवार को पहली नामांकन सभा टोंक में होगी. सभा को सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान मीणा के समर्थन में बड़ी सभा आयोजित की जाएगी. सभा का आयोजन टोंक के कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा. सभा को संबोधित करने लिए सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रभारी अविनाश पांडे और मंत्री रघु शर्मा दोपहर 1.30 बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर से टोंक जाएंगे. उसके बाद सीएम गहलोत का दोपहर बाद 4 बजे वापस जयपुर लौटने का कार्यक्रम है….
Post Views: 218