अन्जुमन कौम शेख, सय्यद, मुग़ल, पठान जिला विकास समिति की ओर से विभिन्न मागों को लेकर ज्ञापन सौपा।सामुदायिक भवन को गोद लेने की मांग जोरों पर।
समिति के जिला महासचिव अब्दुल रहीम शेख ने बताया कि मुख्यमंत्री के जोधपुर आगमन पर सर्किट हाऊस मे कौम के हित, उत्थान व शिक्षा जागृति हेतु तकिया चाँद शाह मे जमीन आवंटन की जाए।साथ ही मेड़तिया गेट के पास बने संजय गांधी सामुदायिक भवन को गोद देने की मांग की।उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन को गोद लेने के लिए कंई बार निगम अधिकारियों तथा जन सेवकों को लिखित मे ज्ञापन दिये ,मगर अभी तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नही की गई। ज्ञात रहे कि इस क्षेत्र मे सबसे ज्यादा अन्जुमन के निवासी है।जो समय समय पर सामुदायिक भवन के रख रखाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे है

Author: admin
Post Views: 86