Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » मनोरंजन » इंडिया को चूना लगाने वालों को सीरियल किसर देंगे ऐसा सबक

इंडिया को चूना लगाने वालों को सीरियल किसर देंगे ऐसा सबक

[the_ad id="14540"]

मुंबई। बड़े परदे पर अपने टैलेंट से ज़्यादा सीरियल किसिंग वाले रोल के लिए फेमस इमरान हाशमी अब एक नई कहानी के साथ परदे पर आयेंगे। बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ करनेवालों पर बन रही इस फिल्म का नाम चीट इंडिया है, जो अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर  रिलीज़ होगी।

बताया जा रहा है कि 2019 में 25 जनवरी को बड़ा घमासान होने वाला है। कंगना रनौत मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी को उसी दिन लाने की घोषणा कर चुकी हैं। रितिक रोशन भी सुपर 30 को उसी दिन रिलीज़ कर सकते हैं। लेकिन इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया शुरू से ही 25 जनवरी को आने को तैयार है। फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम दौर में है। हाल ही में इमरान और श्रेया धनवंतरी ने मुंबई के पास समंदर किनारे शूटिंग की। फिल्म ‘नीरजा’ और ‘तुम्हारी तुम्हारी सुलु’ जैसी सफ़ल फिल्में बना चुकी प्रोडक्शन टीम की ‘चीट इंडिया’ में न सिर्फ इमरान काम कर रहे हैं बल्कि फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं । यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन सौमिक सेन को सौपा गया है।

चीट इंडिया, कोई ठगी वाली फिल्म नहीं बल्कि भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती कहानी है और इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे शिक्षा एक समानांतर भ्रष्ट और लालची व्यवस्था बन गई है। इस बारे में बताते हुए इमरान हाश्मी कहते हैं “फिल्म ‘चीट इंडिया’ की कहानी और नाम एकदम पावरफुल है। यह बहुत ही प्रभावशाली कहानी है जिसे मैंने पढ़ा तब से उत्साहित हूँ कि मेरे फ़िल्मी जीवन में मैं इस प्रकार की कहानी करने जा रहा हूँ। मैं निर्देशक सौमिक सेन के साथ काम करने को लेकर भी बहुत उत्साहित हूँ। साथ ही फिल्म के निर्माता भी मेरे पसंद के है।” निर्देशक सौमिक सेन ने बताया कि यह हर पढ़ने वाले लडके की कहानी है, जो कि पढ़ाई के दबाव में है। हर कोई इस कहानी से अपने को जुड़ा हुआ पाएगा।’फिल्म के निर्माण में जाने माने फैशन फोटोग्राफर अतुल कसबेकर भी जुड़े हैं।

श्रेया धनवंतरी इस फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली हैं । श्रेया ने साल 2010 में तेलुगु फिल्म ‘स्नेह गीतम’ में काम किया था। इसके बाद श्रेया कई वेब सीरीज़ का भी हिस्सा रही हैं। ‘द रीयूनियन’ और यश राज फ़िल्म की वेब सीरीज़ ‘लेडीज़ रूम’ उनके पॉपुलर सिरीज़ में से हैं। ‘लेडीज़ रूम’ में श्रेया खन्ना नाम की लड़की का किरदार निभा रही थीं जो कि काफी फेमस हुआ था।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?