Sanchar Sarthi

Home » Technology » स्मार्टफोन पर इस एक सेटिंग्स से कोई भी नहीं लगा पाएगा आपकी लोकेशन का पता

स्मार्टफोन पर इस एक सेटिंग्स से कोई भी नहीं लगा पाएगा आपकी लोकेशन का पता

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आपको पता है कि आपकी लोकेशन को आपके अपनों के अलावा और कोई भी ट्रैक कर सकता है। दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि आपके स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स और गूगल है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि गूगल आपके स्मार्टफोन की लोकेशन को बिना आपकी इजाजत के भी मॉनिटर करता है। इसके अलावा कई ऐप्स या सर्विसेज हैं जो आपके लोकेशन की जानकारी रखते हैं। यानी इन ऐप्स और सर्विसेज को पता रहता है आप कहा हैं और आप कितनी देर किसी भी जगह पर समय बिता रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से स्मार्टफोन में मौजूद कोई भी ऐप या सर्विस आपकी लोकेशन के बारे में नहीं पता लगा पाएगा। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।

लोकेशन सेटिंग्स को इस तरह करें बंद

Step 1: अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं।

Step 2: यहां आपको Location ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

Step 3: यहां आप उन ऐप्स और सर्विसेज को देख पाएंगे जो आपके स्मार्टफोन की लोकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Step 4: अगर आप इन ऐप्स या सर्विसेज के साथ अपनी लोकेशन को शेयर नहीं करना चाहते हैं तो इसे OFF कर दें।

ऐप्स की लोकेशन को इस तरह करें बंद

Step 1: फोन की Settings में जाएं।

Step 2: यहां आपको Apps ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

Step 3: यहां आपको फोन में इंस्टॉल किए सारे ऐप्स दिखाई देंगे। इनमें से आप किसी भी ऐप पर टैप कर सकते हैं।

Step 4: हमने Chrome ऐप पर टैप किया। यहां आपको Permission ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

Step 5: यहां आपको Location ऑप्शन दिखाई देगा।

Step 6: अगर आप नहीं चाहते हैं कि यह ऐप आपके फोन की लोकेशन का इस्तेमाल करे, तो इस पर टैप करके Deny बटन दबाएं। आप इस तरह अपने फोन के किसी भी ऐप को लोकेशन परमिशन को डिनाई कर सकते हैं। यानी यह ऐप पता नहीं लगा पाएगा कि आप कहां हैं।

 

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?