जोधपुर । शोभवतों की ढाणी स्थित विक्टोरियन पैलेस में सात दिवसीय गणेश उत्सव की धूम रही । स्थापना से लेकर विसर्जन तक पूजा अर्चना के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रहवासियों जमकर आनंद लिया । सोसाइटी के आयोजन समिति के सदस्य डॉ. रजनीश अग्रवाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर स्थापना के साथ सोसाइटी में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस कड़ी में सुबह और शाम की आरती में रहवासियों ने अपने घर से भोग लेकर गणेश जी की आरती की । इसके अलावा
56 भोग का आयोजन किया गया । समिति के बच्चों द्वारा गणेश वंदना सहित सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी । महिलाओं ने तंबोला के आयोजन अपनी बड़ी उपस्थिति दर्ज करवाई। दिनेश भारती द्वारा सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया है जिससे कैंपस धार्मिकमय में हो गया । इस कड़ी मेंअंताक्षरी का आयोजन भी किया गया , महिलाओं के साथ पुरुषों नहीं भी अपनी भागीदारी निभाई । अंताक्षरी का संचालन एंकर संदीप सेन ने किया । अंतिम दिन ढोल बाजे और जयकारों के साथ गणेश जी का विसर्जन कैंपस में ही किया गया, जिसमें सभी सोसाइटी के सदस्य मौजूद थे । आयोजन समिति के सदस्य पवन जाजू, विजय जैन, संदीप चांडक, मुकेश अग्रवाल, दीपक पटवा, अलका माथुर, अंजलि अग्रवाल, दीपिका जाजू, विनोद अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, निकिता जैन ने सभी रहवासियों को इस सफक आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया ।

 
								




