Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » साप्ताहिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ सिंह ने विभागीय कार्या योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने के दिये निर्देश

साप्ताहिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ सिंह ने विभागीय कार्या योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने के दिये निर्देश

जिला कलेक्टर
#image_title

पाली, 01 सितम्बर। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुयी बैठक में डॉ सिंह ने गत सप्ताह में हुये कामो की प्रगति की समीक्षा करते हुये विभागीय कामों योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं में बकाया कामों की विभागवार प्रगति की जानकारी ली साथ ही हरियालो राजस्थान की प्रगति व मानसून बाढ बचाव आपदा राहत कामों की जानकारी लेकर संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही बैठक में बरसात में क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत के लिये व जल भराव क्षेत्रों से जल निकासी के बारे में संबधी विभागों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में पशुपालन विभाग से मुख्यमंत्री मंगला पशुबीमा योजना, लंपी के बारे में वर्तमान स्थिति व प्रबंधो की व अन्य प्रगति जानी व जिले में पानी, बिजली के लिये सम्बधित विभागों  को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने शहर के लिये यूआईटी, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग को सडको की मरम्मत के लिये निर्देश, चिकित्सा विभाग में आयुष्मान योजना, कार्ड व ऑयल बाल, मौसमी बीमारियों के स्थिति व इंतजाम, साथ ही कृषि विभाग में फर्टीलाईजर, खाद बीज व बागवानी विभाग में कुसुम योजना प्रगति की, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं व उद्योग विभाग की योजनाओं व कामों की प्रगति की जानकारी लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग पालनहार, भौतिक सत्यापन, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं व सहकारिता, माईनिंग, शिक्षा विभाग बाल गोपाल दूध योजना व अन्य विभागों के कामों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश
बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग अश्विन के पंवार, उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना व सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो केप्षन – 4 व 5

Leave a Comment

What is the capital city of France?