जोधपुर। Kitescaft Productions LLP द्वारा इंटरनेशनल एमीनेन्स अवार्ड 2024 (IEA-2024) गुरूग्राम, हरियाणा में आयोजित प्रोग्राम के तहत जोधपुर के श्री मौहम्मद इरफान टाक जिनको Graphic Designing & Multimedia Applications व श्री सुधीर मेहता जिनको Expert in Data Analysis through Programming and Cyber Security के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदान और कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
Kitescaft Productions LLP द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए समर्पित है।
यह जिसमें शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य सेवा और बहुत कुछ शामिल है। ऐसे संगठन जिन्होंने उल्लेखनीय प्रतिबद्धता, नवाचार और प्रदर्शन किया है और अपने संबंधित क्षेत्रों में उतकृष्टता, विकास और उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं उनके उद्योगों के अमूल्य सहयोग को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना इस समारोह का एकमात्र लक्ष्य है।
इस प्रोग्राम में भारत के सभी क्षेत्रों से पधारे मेहमानों का उनके कार्य क्षेत्र व उपलब्धियों के अनुसार अवार्ड देकर सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में Mr. Gautam Mukherjee, Mrs. Rita Methew, Mr. Jeff Mazzini उपस्थित थे।