Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » समाजसेवी रमेश छाजेड़ रामसर ने किया 81वां बार रक्तदान

समाजसेवी रमेश छाजेड़ रामसर ने किया 81वां बार रक्तदान

[the_ad id="14540"]
जोधपुर। शहर के समाजसेवी व जीवदया प्रेमी रमेश छाजेड़ रामसर पिछले 18 वर्षों से निस्वार्थ भाव से निरंतर जोधपुर शहर में मानव सेवा व गौ सेवा कर रहे है। गुरूवार को एम्स जोधपुर में  ओ नेगेटिव ब्लड की कमी होने पर पर रमेश छाजेड़ रामसर ने 81वीं बार ओ नेगेटिव ब्लड डोनेट किया। इसके अलावा मानव सेवा के रूप में नांदड़ी बनाड़ के दादा दादी वृद्धाश्रम व बाल बसेरा सेवा संस्थान को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई। रमेश छाजेड़ प्रतिदिन जीवदया के कार्य करते रहते है। कुत्तों की सेवा व राधा राणी गौशाला चाँद पोल जोधपुर में इनका सहयोग निरन्तर रहता है। छाजेड़ जोधपुर में कई संस्थाओं से जुड़े हुए है। सभी के साथ मिलकर रक्तदान, मानव सेवा, जीवदया का कार्य प्रतिदिन करते है।
[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?