जोधपुर। सरस्वती साहित्य संगम रावतसर द्वारा आयोजित साहित्य पुरस्कार समारोह वर्ष 2022, रावतसर में 29 जनवरी रविवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामस्वरूप किसान थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रूप सिंह राजपुरी ने की। इसी क्रम में स्व. अनिल कुमार पटीर सृजक ग़ज़ल पुरस्कार जोधपुर की ग़ज़लकार श्रीमती रेणु वर्मा को प्रदान किया गया। इस पुरस्कार के तहत 5100 रूपये की राशि, श्रीफल, शॉल व सम्मान पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर विजय कुमार पटीर ने रेणु वर्मा का परिचय दिया। पटीर परिवार अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा रेणु वर्मा को यह सम्मान प्रदान किया गया। इसी कार्यक्रम में रेणु वर्मा सहित 5 साहित्यकारों को अलग-अलग विधा हेतु सम्मानित किया गया
Author: admin
Post Views: 17