कुल 150 क्लब एवं प्रांतपाल डॉक्टर डीएस चौधरी, संभागीय अध्यक्ष आरसीएच माथुर एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रवीणलता सुमरा के नेतृत्व में लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति ने कई सेवा गतिविधियां की। इसके उपलक्ष में लॉयंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति को को बेस्ट क्लब, आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड फोर योगा कैंप, बेस्ट प्रेसिडेंट अवॉर्ड, एक्सीलेंट अचीवमेंट अवॉर्ड, बेस्ट सेक्रेट्री अवॉर्ड अंौर आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड मिला है। क्लब अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने बताया कि क्लब द्वारा पर्यावरण, योग शिविर, सामाजिक क्षेत्र, धार्मिक आयोजनों, शिक्षा, जीव दया, महिला सशक्तिकरण, राजस्थानी कला संस्कृति, चिकित्सा क्षेत्र में त्योहार सेलिब्रेशन, बर्थडे सेलिब्रेशन, स्पोर्ट्स इवेंट, देश भक्ति सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके मद्देनजर जोधपुर मातृशक्ति को अवार्ड दिए गए है।
[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?

