Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के लिए नि:शुल्क समर कैम्प शुरू

आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के लिए नि:शुल्क समर कैम्प शुरू

[the_ad id="14540"]

ट्रैफिक एडिशनल एसपी निर्मला विश्नोई, लक्ष्य फाउंडेशन अध्यक्ष पूरणसिंह, हमारा साहस संस्था की तमन्ना भाटी, मिठाईवाला से विनोद वैष्णव तथा होटल फर्न से अनिल गहलोत ने दीप प्रज्ज्वलित कर बेटियों का मार्गदर्शन किया। अपने उद्बोधन में निर्मला विश्नोई ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बच्चियों के लिए ऐसे समर कैम्प के आयोजन की बहुत जरूरत है।
कार्यक्रम संयोजिका यशोदा राजपुरोहित ने बताया कि इस कैम्प में शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास को देखते हुए जरूरत मंद बच्चियों को निशुल्क नृत्य, गाना, कला और संस्कृति, आत्मरक्षा, योगा, खेल, नाटक के साथ और भी कई गतिविधिया अनुभवी शिक्षकों द्वारा करायी जाएगी जिसमें डांस रजत जैन एवं मनीष भाटी, सिंगिंग कशिश परिहार, आर्ट एंड क्राफ्ट तानिया बाफना, श्रुति मेहता, व दीक्षा वर्मा द्वारा, मार्शल आर्ट्स पूजा सोनी, योग जयवर्धन राजपुरोहित, उतांबर योग संस्थान से दीक्षा, एवं ड्रामा नरेंद्र सिंह राठौड़ सिखाएंगे।

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?