Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » पीएम नरेंद्र मोदी: बायोपिक पर ईसी ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख सौंपी सीलबंद रिपोर्ट, शुक्रवार (26 अप्रैल) को मामले की सुनवाई

पीएम नरेंद्र मोदी: बायोपिक पर ईसी ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख सौंपी सीलबंद रिपोर्ट, शुक्रवार (26 अप्रैल) को मामले की सुनवाई

17 अप्रैल को चुनाव आयोग ने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की देखी थी। मूवी देखने के बाद ईसी ने 22 अप्रैल को सीलबंद लिफाफे में मूवी की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को मामले की सुनवाई रखी है।

मालूम हो कि फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को 11 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। लेकिन चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। ये फैसला मेकर्स के लिए निराशाजनक था। क्योंकि इससे पहले पीएम मोदी बायोपिक की रिलीज तीन बार बदली जा चुकी थी।

फिर फिल्म के निर्माताओं ने हार ना मानते हुए चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। दूसरी तरफ, पीएम नरेंद्र मोदी के लीड एक्टर विवेक ओबेरॉय को यकीन है कि जल्द ही उनकी मचअवेटेड फिल्म को रिलीज किया जाएगा। इसी संदर्भ में शनिवार को विवेक ओबेरॉय साईं बाबा का आशीर्वाद लेने शिरडी भी पहुंचे।

admin
Author: admin

1 thought on “पीएम नरेंद्र मोदी: बायोपिक पर ईसी ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रख सौंपी सीलबंद रिपोर्ट, शुक्रवार (26 अप्रैल) को मामले की सुनवाई”

Leave a Comment

What is the capital city of France?