हाल ही में शाओमी ने अपने सब-ब्रांड रेडमी के वाई-सीरीज के लेटेस्ट अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज किया था। स्मार्टफोन रेडमी वाई2 का अपग्रेड होगा। हालांकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछली कुछ रिपोर्ट्स को देखा जाए तो ऐसा माना जा सकता है कि यह रेडमी वाई3 के नाम से आएगा।
रेडमी इंडिया के द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर शेयर किए गए इस टीजर के कैप्शन में कंपनी ने #वाईवाईवाई लिखा है, इन तीन वाई से भी यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रेडमी वाई3 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टीजर में स्मार्टफोन के बड़ी कैपेसिटी की बैटरी के साथ आने की तरफ इशारा किया गया है। हालांकि कंपनी ने इसकी बैटरी की कैपेसिटी की जानकारी नहीं दी है।
शाओमी रेडमी वाई2 में 3080एमएएच बैटरी दी थी। ऐसे में माना जा सकता है कि रेडमी वाई3 में इससे ज्यादा कैपेसिटी की बैटरी होगी। रेडमी वाई2 को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था और आजकल बजट से लेकर मिड-रेंज स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस में आए बड़े बदलावों को देखा जाए तो ऐसा हो सकता है कि शाओमी रेडमी वाई3 को रेडमी वाई2 के मुकाबले बड़े बदलावों के साथ पेश करे।