अवाइन दुनिया की इकलौती कंपनी है, जो एस्टन मार्टिन, बेंतले, बुगाती मासेराती, मैबैक, मैकलॉरेन, मर्सिडीज बेंज, पोर्शे, रॉल्स रॉयस जैसी शानदार लग्जरी कारों की चाबियां बनाती है। अवाइन की चाबियां महंगे बेशकीमती पत्थरों से सजी होती हैं।
अवाइन ने रॉल्स रॉयस फैंटम कार के लिए चाबी बनाई है, जिसकी कीमत तकरीबन 3.88 करोड़ रुपये है। इतनी कीमत में भारत में आसानी से लैंबोर्गिनी हुराकेन इवो खरीदी जा सकती है।
अवाइन की चाबी में कीमती पत्थरों के अलावा 175 ग्राम के 34.5 कैरेट के हीरे जड़े हुए हैं। इसके अलावा अवाइन अपने ग्राहकों को चाबियों को कस्टमाइज्ड करने की भी सहूलियत देता है और उन्हें लूड या लेदर के साथ कई रंगों में भी कस्टमाइज्ड कराया जा सकता है। अवाइन ने 20 कैरेट डायमंड के साथ 175 ग्राम सोने में भी सैरेनिटी नाम कार की चाबी बनाई है, जिसकी कीमत 6.21 लाख रुपये है।