Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » बसपा के महासचिव सतीश मिश्र की समधन बीजेपी में हुईं शामिल

बसपा के महासचिव सतीश मिश्र की समधन बीजेपी में हुईं शामिल

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान आज शाम थम जाएगा। इससे पहले मंगलवार को यूपी में बसपा को उस समय बड़ा झटका लगा जब मायावती के बेहद करीबी और पार्टी के महासचिव सतीश मिश्र की समधन बीजेपी में शामिल हो गईं। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सतीश मिश्रा की समधन अनुराधा शर्मा को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई। बता दें कि अनुराधा शर्मा पिछले लोकसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं।

सोमवार को झांसी में गठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन के दौरान अनुराधा शर्मा ने सपा प्रत्याशी के साथ मंच साझा किया था। अनुराधा शर्मा बीएसपी के दिग्गज नेता सतीश चंद्र मिश्र की समधन हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में मिश्र ने उन्हें पार्टी की तरफ से झांसी से लोकसभा का टिकट दिलवाया था, लेकिन तब वो चुनाव चुनाव हार गईं थी। पार्टी की ओऱ से इस बार टिकट ना मिलने से नाराज अनुराधा शर्मा ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

Leave a Comment

What is the capital city of France?