Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » खेल दर्शन » IPL 2019: चेन्नई ने पंजाब को दी 22 रन से मात

IPL 2019: चेन्नई ने पंजाब को दी 22 रन से मात

[the_ad id="14540"]

पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों शिकस्त झेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रन से मात दी। चेन्नई ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। वहीं, पंजाब की टीम जवाब में 20 ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए सबसे  ज्यादा रन सरफराज खान (67) ने बनाए। उन्होंने 59 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के मारे। वहीं, लोकेश राहुल ने 47 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। इनके अलावा डेविड मिलर 6,  मंयक अग्रवाल (0) और क्रिस गेल ने 5 रन का योगदान दिया। मनदीप सिंह (1*) और सैम कुरेन (0*) नाबादा पवेलियन लौटे। चेन्नई की ओर से हरभजन सिंह और स्कॉट कुग्गेलैन ने दो-दो विकेट झटके जबकि दीपक चहर को एक विकेट मिला।

इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 160 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सर्वाधिक रन फाफ डुप्लेसिस (54) ने बनाए। उन्होंने 38 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए। चेन्नई ने सधी हुई शुरुआत की। पारी का आगाज करने आए शेन वॉटसन (26) और डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। चेन्नई को उम्मीद थी कि आखिरी में वह एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा जाएगी लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर उसकी लय खराब कर दी और टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। अश्विन ने वाटसन को 8वें ओवर में आउट कर इससाझेदारी को तोड़ा। हालांकि, डुप्लेसिस दूसरे छोर से रन बनाते रहे। मगर वह भी अर्धशतक पूरा करने होने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?