Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » इंटरनेशनल महिला दिवस पर सम्मानित किया।

इंटरनेशनल महिला दिवस पर सम्मानित किया।

[the_ad id="14540"]

जोधपुर। महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए जोधपुर मे एकेसी कम्पनी व फर्न रेजीडेंसी के द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इंटरनेशनल वूमेन डे पर अलग अलग क्षेत्रों से जूडी़ 50 महिला प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि पद्मश्री अख्तरुल वासे , विशेष अतिथि मेट्रो पोलिटन मजिस्ट्रेट श्री लव प्रजापत व श्रीमती कल्पना पारीक तथा एडीशनल डीसीपी निर्मला विश्नोई एवं इग्नू असिस्टेंट डायरेक्टर मुख्तयार अली द्वारा सम्मानित किया ।
मंच संचालन राकेश कुमार जोशी व शिल्पा नेगी ने किया कार्यक्रम संयोजक सायरा आमिर खान का रहा । मारवाड़ी कलाकार टिवंकल वैष्णव, हिंदी लेखिका जैसा रशीद , कवित्री विना सागर , समाजसेवी निलोफर खान, सीमा चोहान , आर एम पी संस्था से अमिना जी , जोधाणा सहेली मंच से रेखा परिहार, डांस क्षेत्र से सीमा राठोड़ , फोटोग्राफर मोनिका , खेल से बाक्सर अर्शी खान , साफ्टबाल से फलक , कराटे से सुमन गहलोत , एकंर शिल्पा नेगी , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अम्बेसडर स्नेहा जैन ( एथलीट ) , फैशन माडल सिद्धी जोहरी , बिजनेस वुमन स्मिता शाह , ब्युटी एक्सपर्ट मोनिका व संगीता जैन , होटल से त्रिशाला , फेशन डिजाइनर सुनंदा , इंटिरियर डिजाइनर विन्नी , नर्सिंग क्षेत्र से मिसेज राकेश जोशी एवं नसीम बागवान , महिला महाविद्यालय से मनोरमा उपाध्याय तथा डा.प्रभा शर्मा , आलिया खान , नलिनी हर्ष, सुमन गोर , पुजा गहलोत , नीलम शर्मा, फरनाज खान , नूर बानो, मंजू जाखड़, रितू अरोरा, अज्मा सिद्दिकी , हुस्ना बानो , तिलोत्तमा राठोड़ स्कूल केटेगरी में सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम सहयोग आमिर खान , अनिल गहलोत , रमन कुब्भज , विनोद जी , मोंटी खान , हिमांशु शर्मा , नावेद सुफियान का रहा । क्रार्यक्रम संयोजक मिसेज सायरा आमिर खान द्वारा बताया गया कि पिछले साल भी 50 महिलाओ को सम्मानित किया गया था इस बार भी विभिन्न क्षेत्रों में उन सभी महिलाओं का सम्मान किया गया है जो महिलाएं अपने परिवार को संभालने के साथ साथ सभी क्षेत्रों मे कार्यरत होकर अपना नाम ऊचाई पर लिख रही है। या प्रयासरत है ।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?