एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय मार्केट में नोकिया 3.2 को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी नोकिया 3.2 को पिछले साल हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पेश कर चुकी है। फोन बड़ी एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें डेडिकेटिड गूगल एसिस्टेंट बटन है। नोकिया 3.2 स्मार्टफोन में बड़ी 6.26-इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 429 एसओसी दिया है। स्मार्टफोन के बैक में 13और फ्रंट में 5 एमपी का कैमरा दिया गया है।
नोकिया 3.2 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 8,990 रुपये रखी गई है। यह कीमत इसके 2जीबी रैम और 16जीबी वेरिएंट की है। इसका एक 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 10,790 रुपये है। यह स्मार्टफोन 23 मई से Nokia.com और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीद के लिए उपलब्द होगा। नोकिया 3.2 स्मार्टफोन को black और Pink Sand कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।
फोन के साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इन लॉन्च ऑफर्स में वोडाफोन और आइडिया यूजर्स के लिए 2,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसमें यूजर्स को 50 रुपये कीमत के 50 वाउचर दिए जाएंगे, जिसे यूजर्स 199 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर इस्तेमाल कर सकते हैं। HDFC क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ईएमआई के जरिए इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है।
यदि आप इस स्मार्टफोन को नोकिया के ऑनलाइन स्टोर Nokia.com से खरीदने की सोच रहे हैं तो आप “LAUNCHGIFT” प्रोमो कोड का यूज कर 1,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 6 महीनों की फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगी।
Nokia 3.2 की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Nokia 3.2 स्मार्टफोन में बड़ी 6.26-इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो HD+ (720 x 1,520 पिक्सल) के रिजॉल्यूशन के साथ आती है। स्मार्टफोन में 19:9 का एक्सपेक्ट रेश्यो दिया गया है। कंपनी ने फोन में Qualcomm Snapdragon 429 SoC दिया है, जो Adreno 504 GPU के साथ आता है। स्मार्टफोन के बैक में 13-मेगापिक्सल और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी दो दिनों का बैकअप देगी। आपको बता दें कि Nokia 3.2 में 4,000mAh बैटरी दी गई है।
नोकिया ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इनमें से पहले वेरिएंट में 2GB रैम + 16GB स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम + 32GB स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इस फोन में फेस अनलॉक दिया है और साथ ही यूजर्स इस स्मार्टफोन को फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए भी अनलॉक कर सकते हैं। स्मार्टफोन को ब्लैक और स्टील कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Nokia 3.2 Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।