जैसलमेर/पोकरण। पोकरण के रामदेवरा के एका गांव में पेड़ से लटका हुआ शव ( जो की कंकाल में बदल चुका था ) मिलने से इलाके में दहशत फ़ैल गई। रविवार को पोकरण के एका गांव में एक व्यक्ति का छह माह पुराना कंकाल मिलने की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। हर कोई घटना को सुनकर थोड़ा डरा हुआ और थोड़ा हैरान था। हैरानी की बात ये रही कि व्यक्ति का शव करीब 6 माह से पेड़ पर लटक हुआ रहा जिससे वह कंकाल में बदल गया। घटना की जानकारी मिलने पर रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि करीब छह माह पुराना नर कंकाल एक पेड़ से लटका मिला है। उसके पास से बरामद परिचय पत्र व मोबाईल के आधार पर उसकी शिनाख्त डूंगरगढ़ क्षेत्र के मोमासर निवासी सांवरमल पुत्र भजनलाल के रूप में हुई है।
Author: admin
Post Views: 20