Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » केंद्रीय कारागार में कैदियों की वायरल हेपेटाइटिस संक्रमण जाँच शिविर आयोजित

केंद्रीय कारागार में कैदियों की वायरल हेपेटाइटिस संक्रमण जाँच शिविर आयोजित

हेपेटाइटिस

हेपेटाइटिस उन्मूलन कार्यक्रम

हेपेटाइटिसजोधपुर। डॉ एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जोधपुर केंद्रीय कारागार के कैदियों में वायरल संक्रमण की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
एक अनुमान के अनुसार भारत में लगभग चालीस मिलियन व्यक्ति हेपेटाइटिस-बी और लगभग 12 मिलियन व्यक्ति हेपेटाइटिस-सी संक्रमण से ग्रसित हैं। प्रत्येक वर्ष लगभग एक लाख पंद्रह हजार रोगी हेपेटाइटिस-बी संक्रमण के कारण कालग्रस्त हो जाते हैं।
डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दिलीप कच्छावा के मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के आयोजन में डॉ.एस. एन. मेडिकल कॉलेज की पुस्तकालय अध्यक्ष व सोशलिस्ट श्रीमती बिंदु टाक का विशेष सहयोग रहा।

इसके साथ ही माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. पी. के. खत्री, सुदीप शर्मा, चुन्नीलाल, रामदेव, भोमाराम, दिनेश शर्मा एवं दिनेश चौधरी सहित केंद्रीय कारागृह स्वास्थ्य केंद्र के तकनीकी कर्मचारियों की देखरेख में शिविर का जाँच कार्य सम्पन्न हुआ।
इस जांच शिविर के लिए एन.सी.डी.सी. दिल्ली,भारत सरकार की ओर से संसाधन उपलब्ध करवाए गए। इस शिविर के सफल आयोजन में जिला विधिक सचिव पूर्णिमा, जेल अधीक्षक राजपाल शेखावत, उप अधीक्षक सौरभ स्वामी, जेलर हड़वंत सिंह, शकुन्तला, कविता बिश्नोई, तुलसीराम एवं मोहन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?