Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » हजरत सैयद हैदर अली शाह बाबा का उर्स मुबारक 18 अक्टूबर से

हजरत सैयद हैदर अली शाह बाबा का उर्स मुबारक 18 अक्टूबर से

Haidar Ali Shah Dargah

जोधपुर। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत सैयद हैदर अली शाह बाबा रहमतुल्लाह का उर्स मुबारक 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर को रेलवे वर्कशॉप के मुख्य द्वार के बाहर होने जा रहा है। 18 अक्टूबर 24 बाद नमाजे जुम्मा झंडे की रस्म अदायगी के बाद उर्स मुबारक का आगाज होगा।! 19 अक्टूबर को मुख्य उर्स व रात्रि को कव्वाली का शानदार कार्यक्रम होगा, जिसमें कपासन के मशहूर के कव्वाल नुसरत कादरी व दरगाह के पगड़ी बंद कव्वाल जाकिर सुलेमानी अपने-अपने कलाम सैयद हैदर अली शाह बाबा रहमतुल्लाह की शान में पेश करेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज जैन, मुख्य कारखाना प्रबंधक होंगे। इस अवसर पर एनडब्ल्यूआरईयू के सचिव मदन गुर्जर, यूपीआरएमएस के सचिव मोहम्मद अमीन मदावत, आल इंडिया एसटी—एससी के सचिव राजकुमार मीणा, ऑल इंडिया ओबीसी सचिव सुभाष पटेल विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे। 20 अक्टूबर को कुल की रस्म अदायगी के बाद उर्स मुबारक का समापन होगा।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?