Sanchar Sarthi

Home » खेल दर्शन » सनसिटी जिला स्तरीय बाल शतरंज प्रतियोगिता शुरू

सनसिटी जिला स्तरीय बाल शतरंज प्रतियोगिता शुरू

  • प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 74 विद्यार्थी ले रहे हैं भाग
जोधपुर । अलेखाइन चेस अकादेमी के तत्वावधान में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता बुधवार शाम को केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 एयरफोर्स में प्रारंभ हुई । इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 74 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। जिनमे 9 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी हैं। प्रातियोगिता में पहले दिन अंडर 11, 13 वर्ग में 2 चक्रों के मुकाबले खेले गये । जबकी सब जूनियर और जूनियर वर्ग में 1 चक्र पुरा हुआ।
 अंडर 11 आयु वर्ग : अंडर 11 आयु के छात्रा वर्ग में तनीशा भागचंदानी , रियानी जैसवाल , ख्याति बोहरा और यशस्वी जैन 2 अंकों से आगे हैं l वहीं बालक वर्ग में कुशाग्र देवडा, कौस्तव माहेश्वरी , आरव भण्डारी , आदित्य भाटी और अंकित पातीयाल 2 अंकों से आगे चल रहे हैं l
अंडर 13 आयु वर्ग : अंडर 13 आयु वर्ग में जसपाल सिंह, श्रीश लोहिया , संघमित्रा माहेश्वरी , टेरेस , पार्थ जसमतिया 2 अंकों के साथ आगे चल रहे हैं l
सब जूनियर व जूनियर वर्ग : सब जूनियर वर्ग में वंशिक , सचदेवा , भक्तिचंद टाक तथा जूनियर वर्ग में दर्शन डाकलिया और अजीत पाल सिंह पहले दिन आगे चल रहे हैं l
आयोजन सचिव मोहम्मद आरिफ ने बताया कि इस शतरंज प्रतियोगिता में मयूर चोपासनी स्कूल , दिल्ली पब्लिक स्कूल , लकी इंटरनेशनल स्कूल , सरदार दून स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों के 74  विद्यार्थी  भाग ले रहे हैं  । प्रतियोगिता  में  प्रत्येक आयु वर्ग के विजेता खिलाड़ी को  3000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता स्विच लीग पद्धति के आधार पर  5 चक्रों में आयोजित हो रही है। आदि स्कूल के बच्चे भाग ले रहे हैं l
admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?