जोधपुर के वैभव गहलोत का शेरगढ़ की चुनावी सभा मे जोरदार स्वागत
वैभव गहलोत की शेरगढ़ की जनसभा मे उमडी भारी भीड
शेरगढ़ जोधपुर के लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत का मारवाड़ी परम्परा के अनुसार मालाराम मेगवाल ने साफा व मोडाराम राव माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही काग्रेंस पार्टी के पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत ने शेरगढ़ मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की केन्द्र कि भाजपा सरकार ने देश कि जनता को जुठे प्रलोभन दिए देश की बडी बडी एजेंसियों को अपने दबाव मे रखा भाजपा जनता को गुमराह बनाकर सता मे आई है मोदी जी ने कहा था कि विदेशों मे जो काला धन जमा है उसे लाकर देश के हर नागरिक के खातो मे पन्द्रह पन्द्रह लाख रुपये आएगें यह सब भाजपा झुठे वादे है ।वैभव गहलोत ने कहा कि मै आपका नुमाईदा व वकिव बनकर शेरगढ़ कि जनता कि सेवा करुगा शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र के विकास मे कोई कोर कसर रखुगा।राजस्थान मे काग्रेंस की सरकार बनते ही बीपीएल परिवार को एक रुपये किलो गेहूँ देने की योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत ने शुरु की व जिन बीपीएल परिवारों को मासिक पेशन मे 500 रु मिलते थे उसे बढाकर 750 रु व 750 रु से बढाकर 1000 रु राजस्थान कि काग्रेंस सरकार ने शुरु किया है केन्सर जेसी घातक बिमारी की दवा भी आज राजस्थान कि काग्रेंस ने सभी सरकारी अस्पतालों मे फ्रि कर दी है ।ओर पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ ने कहा कि जिस तरह शेरगढ़ कि जनता ने मीना कवर राठौड़ को जयपुर कि विधानसभा मै भैजा है मेरी शेरगढ़ कि जनता से अपील है कि वैभव गहलोत को दिल्ली कि ससद मे भेजे शेरगढ़ के मान सम्मान मे कोई कमी नहीं रखुंगा। वैभव गहलोत ने शेरगढ़ सरपंच देवीलाल राव को माला पहनाकर काग्रेंस पार्टी जोईन कराई.
जनसभा के दौरान ये रहे उपस्थित लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत ,पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ ,शेरगढ़ प्रधान तगाराम भील ,शेरगढ़ सरपंच देवीलाल राव ,श्रवणसिंह,रुपाराम,गोमाराम, केवलचंद,राहुल जैन, जसराज, मोडाराम, नारायणराम, ईदुखा, मोडाराम, सुरेश कुमार सहित सैकडों कार्यकरता उपस्थित थे