Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » 3200 किलो वजनी शिवलिंग का हुआ अभिषेक

3200 किलो वजनी शिवलिंग का हुआ अभिषेक

शिवलिंग

शहर के सबसे बड़े शिवलिंग का अभिषेक

जोधपुर। कायलाना तखतसागर की पहाडिय़ों के मध्य स्थित करीब 4 हजार साल पुराने प्राचीन भीमेश्वर महादेव मंदिर (भीम भड़क) में शहर के सबसे बड़े शिवलिंग का अभिषेक करने के लिए सावन के पांचवें सोमवार पर शिवभक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर बड़ा भाखर वन क्षेत्र की पहाडिय़ों के बीच स्थित भीमेश्वर महादेव मंदिर की 25 फीट मोटी और 300 फीट लम्बी चट्टान के नीचे प्रतिष्ठित करीब 3200 किलो वजनी शहर के इस सबसे बड़े शिवलिंग पर सावन के पांचवें सोमवार को सालासर बालाजी सेवा मंडल ग्रुप के लवीन प्रजापत, ललित पंवार, अरूण माथुर, विनोद सयानी, प्रकाश पंवार आदि ने दूध, जल, शहद व पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक किया और अच्छी बारिश व सुख-समृद्धि की कामना करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार से अभिषेक किया।

सावन के पांचवें सोमवार पर भोर होने के साथ ही दूर दूर से पैदल चलकर शिवभक्त मंदिर की ओर आने लगे। मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने पहले अभिषेक किया और कुछ देर बाद शिवलिंग का फूलों से श्रृंगार कर पूजा अर्चना की।http://sancharsarthi.com

admin
Author: admin

What is the capital city of France?