व्हाट्सऐप के कई फीचर्स टेस्टिंग मोड और कुछ बीटा वर्जन में मौजूद हैं। कंपनी आए दिन यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है और अब जल्द ऐप में एक और फीचर जुड़ने की बात सामने आई है। व्हाट्सऐप ने पिछले साल वेकेशन नाम के फीचर की टेस्टिंग को लेकर ऐलान किया था, जिसे अब बीटा वर्जन में पेश कर दिया गया है।
WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक इसे नए नाम से पेश किया है, जिसका इस्तेमाल यूज़र्स बीटा 2।19।101 वर्जन में कर सकते हैं। WABetaInfo ने बताया कि जहां इस फीचर की टेस्टिंग पहले वेकेशन मोड नाम से की जा रही थी, कंपनी ने इसे अब ‘Ignore Archived chats’ नाम से पेश किया है।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद यहां नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें से वह Ignore Archived chats को इनेबल कर सकते हैं।
Author: admin
Post Views: 30