चुनाव आयोग आज देखेगा पीएम मोदी पर बनी फिल्म, तय होगी रिलीज डेट! विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बीते काफी दिनों से विवादों में फंसी हुई है। फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी, जिसके बाद इसकी रिलीज डेट 11 अप्रैल की गई। वहीं अब चुनावी माहौल में इस फिल्म को रिलीज करने से रोक दिया गया। बता दें कि फिल्म को टालने के लिए कांग्रेस सहित कई राजनैतिक दल हाईकोर्ट और चुनाव आयोग पहुंचे थे।
चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए इसकी रिलीज रोक दी थी। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है। माना जा रहा है कि आज फाइनली विवेक ओबेरॉय की किस्मत का फैसला हो जाएगा। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ के निर्माताओं को बुधवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बुला सकता है।
बताया जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्त ने आयोग के अधिकारियों को फिल्म की स्क्रीनिंग की तैयारी करने का आदेश दिया है। संभावना है कि आयोग बुधवार को ही फिल्म देखेगा।आयोग के अधिकारियों की तरफ से फिल्म के निर्माताओं को जानकारी दी गई है कि आयोग को फिल्म दिखाने को तैयार रहें, हालांकि आयोग की तरफ से फिल्म निर्माताओं को निश्चित समय नहीं बताया गया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग को फिल्म देखनी है और फिल्म देखने के बाद फैसला करना है. चुनाव आयोग ने 10 अप्रैल को फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं की याचिका पर आदेश दिया कि आयोग फिल्म को देखने के बाद तय करें कि क्या फिल्म को रिलीज़ किया जा सकती है या नहीं. मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 22 अप्रैल को है.