Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, मंगलवार को 116 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, मंगलवार को 116 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार रविवार शाम को खत्म हो गया। 14 राज्यों के 116 सीटों पर मंगलवार को मतदान होने है। मतदान के पहले आज चुनाव प्रचार का शोर खत्म हो गया।

मंगलवार को गुजरात की 26 सीटें, केरल की 20 सीटें, गोवा की 2 सीटें, दादरा नागर हवेली की 1 और दमन दीव की 1 सीटों पर मतदान होना है। वहीं इनके अलावा असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, जम्मू कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 5 सीटों पर मतदान होने हैं।

आपको बता दें कि 23 अप्रैल को महाराष्ट्र के करीब 249 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद होगा। वहीं छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर कुल 123 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जिसका फैसला वोटर्स 23 अप्रैल को कर देंगे। वहीं कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों के लिए 237 उम्मीदवारों मैदान में है, जिनकी किस्मत का फैसला मंगलवार को होगा।

गोवा की दोनों लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं इसी दिन 3 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होना है, जिसमें उत्तर गोवा, दक्षिण गोवा लोकसभा सीटों के साथ शिरोडा, मापुसा और मांद्रेम विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?