बिहार में महागठबंधन के नेता लालू प्रसाद यादव ने बड़ा दावा किया है। लालू प्रसाद ने दावा किया है कि नीतीश कुमार वापस महागठबंधन में आना चाहते थे, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार का भरोसा बिल्कुल खत्म हो गया है। नीतीश जब महागठबंधन को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे तो उन्होंने महज छह महीने के भीतर वापस महागठबंधन में लौटने की बात कही थी, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया था।
लालू प्रसाद यादव की जल्द ही गोपालगंज टू रायसीना, माई पॉलिटिकल जर्नी नाम की किताब आने वाली है। इस किताब में इस बात का जिक्र किया गया है। किताब में लिखा गया है कि नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को अपने दूत के तौर पर पांच बार मेरे पास भेजा था। प्रशांत किशोर ने हर बार महागठबंधन को नीतीश कुमार की वापसी के लिए मनाने की कोशिश की थी। लालू ने कहा कि नीतीश को लेकर उनके भीतर कोई कड़वाहट नहीं है लेकिन उनपर से भरोसा हट गया है।
लालू ने यह किताब नलिन वर्मा के साथ मिलकर लिखी है, जिसे रूपा प्रकाशन ने छापा है। लालू लिखते हैं कि अगर मैं प्रशांत किशोर के प्रस्ताव को स्वीाकार कर लेता तो नीतीश दोबारा महागठबंधन में शामिल हो जाते। वहीं लालू के इस दावे को जदयू नेता केसी त्यागी ने सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि महागठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने कभी भी वापस महागठबंधन में जाने की इच्छा जाहिर नहीं की, लालू का दावा बिल्कुल झूठा है।