जोधपुर (कार्यालय संवाददाता)। मसीही समुदाय द्वारा रविवार को प्रभु यीशु के यरूशलेम में प्रवेश दिवस को पाम संडे के रूप में मनाया गया। इस दौरान चर्च को खजूर की डालियों से सजाया गया। वहीं मसीही समाज के लोगों ने हाथों में खजूर की डालियां लेकर गीत गाते हुए चर्च में प्रवेश किया। इसके साथ ही शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई। पाम संडे पर प्रभु यीशु के जीवन प्रसंगों पर आधारित शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में करीब एक दर्जन झांकियां सम्मिलित हुई। यह शोभायात्रा मेडिकल कॉलेज, जलजोग चौराहा, सरदारपुरा सी रोड, ओलम्पिक तिराहा होते हुए एसएम चर्च पहुंचकर संपन्न हुई। वहीं नेहरू पार्क के पास स्थित समरवेल मेमोरियल चर्च में भी मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में पाम संडे मनाने के लिए एकत्रित हुए। मसीही समाज के अश्विनी दास ने बताया कि शनिवार तक दुख भोग सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत 19 अप्रेल को गुड फ्राइडे एवं 21 अप्रेल को ईस्टर पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान चर्च में विभिन्न कार्यक्रमों में मध्य प्रदेश के दमोह से आए हैरिश वॉल्टर व जबलपुर से आए जुड़ासुधीर मुख्य वक्ता के रूप में संदेश देंगे।
Author: admin
Post Views: 31