जोधपुर। दो दिवसीय आर्ट इवेंट का आयोजन किया गया, जो अपने समय के महान जर्मन चित्रकार एएच मूलर की 145 वीं जन्म उत्सव के उपलक्ष में बनाया गया। इसका आयोजन भारत के एक महान चित्रकार एवं एएच मूलर के सान्निध्य में पले बढ़े मोहनलाल शर्मा द्वारा किया गया। इस इवेंट में कई राज्यों के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स ने भाग लिया, जो जोधपुर, मथुरा आगरा तक से यहां आये। मुख्य कलाकार मानक जोशी, धर्मदेव शर्मा, मोहम्मद रफी, हरिओम सिंह, स्वप्निल टाक और हितेश अरोड़ा थे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंडोर उद्यान में प्रतिभागियों ने सामूहिक तौर से केनवास पर जीवंत चित्र बनाये, जो अपने आप में अलग ही अनुभव था। इस इवेंट का उद्देश्य रैलस्टिक आर्ट को बढ़ावा देना था तथा नए युवा कलाकारों का मार्गदर्शन करना था। इवेंट में सभी युवा कलाकारों ने अपने विचार रखे तथा भविष्य को कला को समाज में आगे ले जाने के लिए प्रकाश डाला। इवेंट का समापन पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करके किया गया। साथ ही साथ उन सभी प्रतिभागियों को मोहनलाल शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस इवेंट के आयोजन जयपुर के अभिटून्स क्रिएंशस, जोधपुर के श्री राधे मेडिकोज, रश्मि हैण्डीक्राफ्टस और दिल्ली से आर्ट एण्ड आर्टिस्ट डॉट कॉम ने मिलकर किया।
What is the capital city of France?