Sanchar Sarthi

Home » टेक्नोलॉजी » भीम ऐप और यूपीआई से रेल रिजर्वेशन कराने पर मिलेगी पांच फीसद छूट

भीम ऐप और यूपीआई से रेल रिजर्वेशन कराने पर मिलेगी पांच फीसद छूट

बरेली। रेलवे ने टिकटिंग व्यवस्था को भी कैशलेस करने की ओर कदम बढ़ाया है। जल्द भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआइ) ऐप के जरिये रेलवे में रिजर्वेशन कराने पर पांच फीसद तक की छूट मिलेगी। यह छूट मूलभूत किराये पर लागू होगी।

उदाहरण के तौर पर कोई मुसाफिर भीम और यूपीआइ ऐप से कैशलेस 300 रुपये कीमत का आरक्षित टिकट लेता है तो उसके 15 रुपये कम खर्च होंगे।

अपग्रेडेशन सिस्टम का भी मिलेगा फायदा-

दोनों ऐप से आरक्षित टिकट लेने पर एक और फायदा मिलेगा। यह होगा अपग्रेडेशन सिस्टम का। यानी, किसी शख्स ने एप से स्लीपर श्रेणी में टिकट रिजर्व कराया है। वहीं, थर्ड एसी की सीट खाली है और स्लीपर में वेटिंग है। ऐसे में स्लीपर श्रेणी से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उसे थर्ड एसी में वरीयता के साथ सीट दी जाएगी। फिर चाहे उसने स्लीपर कोच में पारंपरिक तरीके से आरक्षित टिकट लेने वाले से बाद में ही क्यों न रिजर्वेशन कराया हो। यह स्कीम निम्न से उच्च श्रेणी तक के लिए होगी।

समय, परेशानी, कैश से मुक्ति-

भीम और यूपीआइ ऐप के जरिए रिजर्वेशन कराने पर अन्य फायदे भी हैं। रेलवे स्टेशन जाकर रिजर्वेशन कराने की कवायद खत्म होगी। समय भी बचेगा।”डिजिटल इंडिया बनाने के लिए रेलवे ने भीम और यूपीआइ ऐप के जरिये भी आरक्षित टिकट देने का फैसला लिया है। यात्री इसका जल्द फायदा उठा सकेंगे।” -विवेक शर्मा, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद मंडल।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?