नई दिल्ली (जेएनएन)। एक ओर जहां दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों का भारत बंद जारी है, वहीं सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ गए। दिनोंदिन नया कीर्तिमान बनाने वाला पेट्रोल सोमवार को 80.73 रुपये प्रति लीटर में बिके रहा है, जबकि रविवार को यह 80.38 रुपये पर बिका। राजनीतिक दलों व उपभोक्ताओं द्वारा हायतौबा मचाए जाने के बावजूद यह 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है। रविवार को ही इसने 80 रुपये प्रति लीटर से आगे की छलांग लगाई थी। 7 सितंबर को यह 79.99 रुपये प्रति लीटर में बिका था। डीजल के दाम में भी 32 पैसे का उछाल आया है। सोमवार को यह 72.83 प्रति लीटर हो गया है, जबकि रविवार को यह 72.51 प्रति लीटर बिका।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी कैलाश मानसरोवर की यात्रा के बाद राजघाट पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी कांग्रेसी नेताओं के साथ राजघाट से रामलीला मैदान तक मार्च कर रहे हैं। कांग्रेस के अलावा डीएमके, एनसीपी, आरजेडी, सपा और एमएनएस सहित देश की करीब 20 छोटी-बड़ी विपक्षी पार्टियां भी तेल कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के साथ हैं। कर्नाटक सरकार ने सोमवार को भारत बंद के मद्देनजर एहतियातन बेंगलुरु के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश की घोषणा की।
वहीं, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने इस बंद का विरोध किया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि वह कांग्रेस द्वारा बुलाए गए सोमवार के भारत बंद में शामिल नहीं होगी।