जोधपुर। सूरसागर स्थित सूरज बेरा रिडिया फांटा पर ब्लूसिटी क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया। इस एकेडमी का उद्घाटन संतश्री रामप्रसाद महाराज रामद्वारा सूरसागर, राज्य पशुधन मंत्री राजेन्द्र सोलंकी व नगर निगम महापौर कुन्ती देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। वहीं विशिष्ट अतिथि एडीसीपी प्रेम धणदै, रातानाडा थानाधिकारी सत्यप्रकाश गोदारा, सूरसागर थानाधिकारी गौतम डोटासर उपस्थित थे। अतिथियों का संचालक आमीन खान, कुलवन्त सिंह सोलंकी, प्रदीप सोलंकी, नरेश मेवाड़ा द्वारा साफा व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया है।
ब्लूसिटी क्रिकेट एकेडमी के शुभारंभ पर सुबह हवन, दोपहर को सुन्दरकाण्ड का पाठ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कई अभिभावकों ने भी भाग लिया और प्रसादी भी ग्रहण की।
संचालक आमीन खान ने बताया कि सूरसागर क्षेत्र की यह पहली एकेडमी है। इस एकेडमी में २ टर्फ पिच, ४ सीमेंट पिच, 2 एस्टो टर्फ, ओपन नेट व रनिंग टे्रक जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। इस एकेडमी में बच्चों को नि:शुल्क मैच भी खिलाए जाएंगे और फिजिकल टे्रनिंग का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। पधारे हुए सभी अतिथियों ने एकेडमी के उच्चतम भविष्य की शुभकामनाएं दी।