नागौरी गेट यूथ क्रिक्रेट प्रतियोगिता सीजन 3
जोधपुर। नागौरी गेट यूथ क्रिक्रेट प्रतियोगिता सीजन 3 का फाइनल मैच न्यू स्पार्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। यह मैच पठान वॉरियर व खिलजी की यादें टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में खिलजी की यादें टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में पठान वॉरियर ने 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
जावेद सिन्धी ने बताया कि विजेता टीम पठान वॉरियर को 11 हजार रूपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एवं उप विजेता टीम को 5100 रूपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई। इस प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरीज को 2100 रूपये व मैन ऑफ द मैच 1100 रूपये दिये गये।
http://sancharsarthi.com
आयोजक अली अकबर ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर निगम उत्तर के उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, कांग्रेस युवा अध्यक्ष रियाज खान, समाजसेवी मोहम्मद रफीक कारवां, जोया स्पोर्ट्स यूसुफ खान, आयत डिजाइनर, गौरव, सोहिल खान, भूमिका, समाजसेवी इकबाल बैंडबॉक्स, इस्लाम खान पेंटर, फिरोज खान, साजीद खान सहित नागौरी गेट के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अली अकबर खान, रफीक बैलिम, जावेद खत्री, जावेद काजी, गुलशन सांखला, शाहरुख रिया, जावेद सिन्धी ने भरपूर सहयोग किया।
आयोजक अली अकबर ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर निगम उत्तर के उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, कांग्रेस युवा अध्यक्ष रियाज खान, समाजसेवी मोहम्मद रफीक कारवां, जोया स्पोर्ट्स यूसुफ खान, आयत डिजाइनर, गौरव, सोहिल खान, भूमिका, समाजसेवी इकबाल बैंडबॉक्स, इस्लाम खान पेंटर, फिरोज खान, साजीद खान सहित नागौरी गेट के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अली अकबर खान, रफीक बैलिम, जावेद खत्री, जावेद काजी, गुलशन सांखला, शाहरुख रिया, जावेद सिन्धी ने भरपूर सहयोग किया।
Author: admin
Post Views: 26