Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में लू चलने की आशंका: मौसम विभाग

जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में लू चलने की आशंका: मौसम विभाग

जोधपुर. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार को भी तापमान में बढ़ोतरी होने से तेज गर्मी रही। कई जगह तापमान 40 डिग्री को पार कर जाने से लोग हलकान रहे। सोमवार को भी पारे में बढ़ोतरी बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में लू चलने की आशंका है। इसके बाद बुधवार और गुरुवार को तेज धूल भरी हवा के साथ बरसात हो सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

सूर्य नगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। धूप निकलने से सुबह से ही तपिश का मौसम था। दिन चढऩे के साथ तापमान में बढ़ोत्तरी होती गई और गर्मी का असर बढ़ता गया। दोपहर में तीखी धूप के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। करीब 6 दिन बाद जाकर पारा 40 डिग्री को पार किया। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी गर्मी का मौसम रहा।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?