राजस्थान में भारत का पहला ग्रामीण वाल्डोर्फ स्कूल जैसलमेर के दरबारी गांव में संचालित है, जहां विदेशी शिक्षक करीब 40 बच्चों को फ्रेंच भाषा सिखा रहे हैं. जैसलमेर के मरुस्थल में इन दिनों बच्चों को फ्रेंच भाषा सिखाई जा रही है. जैसलमेर के दरबारी गांव में फ्रांस और जर्मनी के लोगों के सहयोग से वाल्डोर्फ स्कूल की स्थापना की गई है, जिसमें विदेशी शिक्षकों द्वारा यहां के स्थानीय बच्चों को फ्रेंच, अंग्रेजी और स्थानीय शिक्षकों द्वारा हिंदी भाषा का ज्ञान दिलवाया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों को पढ़ाई के संबंध में ज्यादा प्रेशर नहीं दिया जा रहा है.
बच्चों को कौशल विकास का काम भी स्कूल में ही सिखाया जा रहा है. फिलहाल, वाल्डोर्फ स्कूल में 40 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इसके साथ ही इन बच्चों के लिए अच्छी बात यह है कि बच्चों को स्कूल में इस पढ़ाई के लिए कोई फीस का भुगतान नहीं करना पड़ रहा है. इस लेकर ग्रामीण अभिभावकों में खासा उत्साह है….