Sanchar Sarthi

Home » Technology » जैपनीज वाहन निर्माता कंपनी होंडा लाएगी तीन पहियों पर चलने वाली स्टाइलिश बाइक

जैपनीज वाहन निर्माता कंपनी होंडा लाएगी तीन पहियों पर चलने वाली स्टाइलिश बाइक

जैपनीज वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही नए स्टाइल की बाइक लान्च करेगी। होंडा एक थ्री व्हीलर बाइक पर काम कर रही है, जिसे 2015 में टोक्यो मोटर शो में शोकेस किया गया था। इस बाइक में फ्रंट में दो पहिए और पीछे की तरफ एक पहिया दिया गया है।

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा एक नए सेगमेंट पर काम कर रही है, जो दो पहिया न होकर तिपहिया होगा। कंपनी ने इस बाक का नाम Honda NeoWing रखा है और इसके लिए यूरोपियन पेटेंट ऑफिस में आवेदन भी किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

होंडा ने अभी तक इसके इंजन के बारे में कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है, लेकिन गोल्डविंग बाइक का इंजन लगाया जा सकता है। गोल्डविंग में कंपनी ने 1833cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। 2015 में इसके कॉन्सेप्ट में होंडा ने इसी इंजन का प्रयोग किया था। वहीं इसकी तस्वीरें देख कर यामाहा निकेन की याद आती है, जो इससे काफी मिलती जुलती है।

गौरतलब है कि 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस 874सीसी इनलाइन थ्री सिलिंडर मोटर वाली यामाहा निकेन की खूबी यह है कि इसे स्पोर्ट्स बाइक की तरह 45 डिग्री तक झुकाया जा सकता है। यह इंजन 111.8 बीएचपी की पीक पावर और 87.5 एनएम का टॉर्क देता है।

Honda NeoWing में बड़ा फ्लैट फोर इंजन लगा सकती है, जो होंडा गोल्डविंग के फ्लैट-6 1833 सीसी इंजन पर बेस्ड होगा, जो 126 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा। बाइक के पिछले पहिए से इंजन भी जुड़ा होगा। इस बाइक की खासियत होगी कि इंजन पीछे की तरफ होने से इसके गिरने का भी कोई जोखिम नहीं होगा।

वहीं NeoWing में क्रूजर बाइक स्टाइल में सीटें मिलेंगी और बाइक में शार्प और एंगुलर लाइंस मिलेंगी। इसके अलावा इसमें एलईडी लाइटिंग्स, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, दोनों तरफ डबल बैरल एग्जास्ट (साइलेंसर), नंबर प्लेट होल्डर के साथ टायर हगर का फीचर मिलेगा। हालांकि अभी तक इसकी लान्चिंग को लेकर अभी तक कुछ आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। लेकिन होंडा जल्द इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में लान्च कर सकती है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?