Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » जी आर पी थाना जोधपुर की उक्‍त त्‍वरित कार्यवाही

जी आर पी थाना जोधपुर की उक्‍त त्‍वरित कार्यवाही

जी आर पी थाना जोधपुर

जी आर पी थाना जोधपुर

जोधपुरा थानाधिकारी श्री महेश श्रीमाली ने बताया कि दिनांक 20-08-2023 को प्रार्थीया श्रीमती रुथ पत्‍नी श्री रोहन थामस निवासी सनसिटी अपार्टमेन्‍ट, कायलाना रोड़ जोधपुर हाल असिस्‍टेन्‍ट मैनेजर फडरल बैंक बोम्‍बे जोधपुर ने उपस्‍थित थाना होकर बताया कि मैं आज मण्‍डोर एक्‍सप्रेस मे जोधपुर के लिये आ रही थी। इस दौरान रेलवे स्‍टेशन जयपुर पर मेरा मोबाईल वन प्‍लस किमत 30,000 रुपये कोई अज्ञात व्‍यक्‍ति चुराकर ले गया।

https://sancharsarthi.com

जिस पर डयूटी अधिकारी श्री धनराज हैडकानि नं 12 ने मन थानाधिकारी के निर्देशन मे त्‍वरित कार्यवाही कर उक्‍त मोबाईल चालु होने से लोकेशन प्राप्‍त की गई तो मोबाईल की लोकेशन रेलवे स्‍टेशन अजमेर आने पर जीआरपी थाना अजमेर को सुचित कर स्‍टेशन पर तलाश करवाई गई तथा निरंतर उक्‍त मोबाईल पर काल किये गये तो थाने के नम्‍बर से काल होने तथा अजमेर स्‍टेशन पर जीआरपी द्वारा करवाई गई संघन चैकिंग के परिणाम स्‍वरुप मोबाईल चोर ने उक्‍त मोबाईल रेलवे स्‍टेशन अजमेर के बाहर दुकान पर देना बताया। जो मोबाईल जीआरपी थाना अजमेर के मार्फत जोधपुर मंगवाया जाकर प्रार्थीया श्रीमती रुथ को सुपुर्द किया गया जिस पर प्रार्थीया द्वारा जी॰आर॰पी थाना जोधपुर की उक्‍त त्‍वरित कार्यवाही के लिये आभार व प्रशंसा प्रकट की हैँ।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?