Sanchar Sarthi

Home » Technology » जल्द ही घर पर होगी ड्रोन से सामान की डिलीवरी, इस देश ने दी मंजूरी

जल्द ही घर पर होगी ड्रोन से सामान की डिलीवरी, इस देश ने दी मंजूरी

जल्द ही आपको अपनी बालकनी में भी घंटी लगवानी पड़े, क्योंकि वह दिन दूर नहीं जब आपके घर पर खाने या सामान की डिलीवरी दरवाजे की घंटी बजाकर नहीं बल्कि बालकनी में ड्रोन से होने लगे। ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां ड्रोन से खाने या सामान की डिलीवरी करने के लिए आधिकारिक मंजूरी दे दी गयी है।

ऑस्ट्रेलिया के विमानन नियामक नागर विमानन सुरक्षा प्राधिकरण ने मंगलवार को कहा, ‘हमने विंग एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को उत्तरी कैनबेरा में जारी ड्रोन से डिलीवरी को मंजूरी दे दी है।’ ड्रोन कंपनी ‘विंग’ गूगल की मातृ कंपनी एल्फाबेट से ही निकली है। विंग ने कहा कि वह पिछले 18 महीने से ड्रोन से आपूर्ति का परीक्षण कर रही है और अब वह इस सेवा को पूरे समय चलाने में सक्षम है।

कंपनी ने बताया कि वह ड्रोन से खाने-पीने, दवाओं और स्थानीय स्तर पर बनी कॉफी और चॉकलेट की आपूर्ति कर रही है। अब तक करीब 3,000 से ज्यादा डिलीवरी की गयी है और नियामकों ने इस व्यवस्था को सुरक्षित पाया। कंपनी ने कहा कि उसे दिन में 11 से 12 घंटे ड्रोन से डिलीवरी करने की अनुमति मिली है।

यह सभी ड्रोन विमान भी रिमोट से चलाए जाने वाले होने चाहिए ना कि खुद से चलने वाले। विंग का कहना है कि इस सुविधा से यातायात और प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही समय की भी बचत होगी।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?